5 Miscreants Fired Bullets Rained On Numberdar In Panipat|नंबरदार पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

2022-02-18 1

#Panipat #Israna #Numberdar
Panipat के Israna में Marriage Function में गए Numberdar पर बदमाशों ने रंजिशन ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। नंबरदार वहां से भाग कर किसी तरह अपने गांव डाहर पहुंचा, लेकिन बदमाशों ने उसका वहां तक पीछा भी किया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने यहां भी उसकी गोली मारकर हत्या करनी चाही। गनीमत रही कि इतनी ताबड़तोड़ गोलियां चलने के बावजूद भी नंबरदार बाल-बाल बच गया।